Tuesday, March 29, 2011

Feel My Love !!!




I can't say my feelings, when i am with you...

चेहरे को तेरी
नज़रों मे अपनी भरता चलु ,
कही तेरी हर बात को
गीतो से अपने सजाता चलु |
कल रहू ना रहू ,
पर यादों को तेरी साथ अपने लेता चलु ||


I don't know how it happened, But...

यादों मे तू धड़कन मे तू
मेरे हर पल, हर नज़र मे तू |
आँखे खोलू या बंद करू
हर तरफ नज़र आये एक तू ही तू  ||


They say, I got changed...

तेरी हर पसंद नापसंद पर गौर है,
एक मुस्कुराहट पे मिट जाना भी मंजूर है |
खुशिया तुझे दे , हो कोई गम तो वो हमे सहना है,
अब जो भी हो बस संग तेरे रहना है ||


Don't know since when But....

चाहने लगे है तुझे इतना,
रूह मे अब तेरा ही बसेरा है | 
लगे सबसे नाता छूट गया
बस तेरा ही एक सहारा है ||

 I would love to be with you in journey of this life. But still if ...

अगर चला भी गया
तो बात वो कर जाऊँगा,
कभी भुला ना पाओगी
वो साथ दे मै जाऊँगा |
कभी आँखों से जो आंसू आये तेरी
खुशियाँ ले मै फिर वापस आऊंगा ||

Only you know what your heart is saying. No one else will be able to tell you that 'you are in Love'.... So feel my love !!!

 
By : Shyam Wadhekar