Created By : Shyam Wadhekar
Language : Hindi
Description : Its about memories of those sweet people , who were in my life for very short period of time.But are still having place in my heart …… and will be always there !!
फूलों से दिन
कुछ चंद मुलाक़ाते ,
हसता मुस्कुराता देख आपको
गुजरती थी वो राते ||
नज़रों का नज़रो से मिलना
देख अन देख
आपका वो मुस्कुराना ,
सागर की लहरो का
हो जैसे किनारों से मिलना ||
कहने से तो डरता है दिल
नज़र आपसे मिला के
फिर मुखरता है दिल |
फिर ना जाने क्यूँ
प्यार बस्स आप ही से करता है दिल ||
सोचा बता ही दू
हाल ए दिल सुना ही दू |
सागर की प्यासी लहरो को
किनारो से अब मिला ही दू ||
पर दिल की बात
ज़ुबाँ पे न ला सका |
झिलमिलाती उन आँखो मे
कभी जवाब भी न पढ़ सका ||
"कभी कभी भगवान जी किसी का साथ बहुत कम समय का लिख देते है ..
पर वो पल, वो लोग हमेशा के लिए आपके दिल मे बस जाते है ... ..इसलिए.. "
जब भी आपको सोचा
आँखो को बंद किया ,
बीती यादों के दरमियाँ
हमेशा अपने दिल के करीब पाया !!
By : Shyam Wadhekar
Language : Hindi
Description : Its about memories of those sweet people , who were in my life for very short period of time.But are still having place in my heart …… and will be always there !!
फूलों से दिन
कुछ चंद मुलाक़ाते ,
हसता मुस्कुराता देख आपको
गुजरती थी वो राते ||
नज़रों का नज़रो से मिलना
देख अन देख
आपका वो मुस्कुराना ,
सागर की लहरो का
हो जैसे किनारों से मिलना ||
कहने से तो डरता है दिल
नज़र आपसे मिला के
फिर मुखरता है दिल |
फिर ना जाने क्यूँ
प्यार बस्स आप ही से करता है दिल ||
सोचा बता ही दू
हाल ए दिल सुना ही दू |
सागर की प्यासी लहरो को
किनारो से अब मिला ही दू ||
पर दिल की बात
ज़ुबाँ पे न ला सका |
झिलमिलाती उन आँखो मे
कभी जवाब भी न पढ़ सका ||
"कभी कभी भगवान जी किसी का साथ बहुत कम समय का लिख देते है ..
पर वो पल, वो लोग हमेशा के लिए आपके दिल मे बस जाते है ... ..इसलिए.. "
जब भी आपको सोचा
आँखो को बंद किया ,
बीती यादों के दरमियाँ
हमेशा अपने दिल के करीब पाया !!
By : Shyam Wadhekar
No comments:
Post a Comment